"द शिवा प्रोडक्शन" का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना ..... अभिषेक जायसवाल

"द शिवा प्रोडक्शन" का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना ..... अभिषेक जायसवाल

वाराणसी सूसुवाही, हैदराबाद गेट स्थित एक होटल सभागार में "द शिवा प्रोडक्शन" के बैनरतले "मिस इंडिया क्वीन" कॉन्टेस्ट का भव्य आयोजन किया गया

मुख्य अतिथि अभिनेता आकाश गहरवार ने कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक जायसवाल व प्रोडक्शन टीम के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की.

उक्त अवसर पर अभिषेक जायसवाल ने मुख्य अतिथि व जजस का अभिवादन करते हुए कहा किमॉडलिंग एक ऐसा क्रिएटिव करियर है जहां आपको ग्लैमर, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में नाम और पहचान बनाने का मौका मिलता है. मॉडलिंग फील्ड में फिजीक, लुक और स्मार्ट होना बहुत जरूरी है. बहुत से लोग सोचते हैं कि केवल रैंप वाक करने वाले लोगों को ही मॉडल कहा जाता हैं जबकि वह मॉडलिंग के क्षेत्र का एक छोटा सा पार्ट होता हैं। 

आगे अभिषेक जायसवाल कहते हैं कि "द शिवा प्रोडक्शन" कों लॉन्च करने का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है क्योंकि स्त्री और पुरुष में समानता की बात करने वाले आज के आधुनिक समाज में भी कहीं कही महिलाएं अनेक समस्याओं से जूझ रही हैं जिसमें मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न है। कारण यह कि महिलाओं को आज भी समाज में पुरुष वर्ग से पीछे समझा जाता है। आज जरूरत है कि महिलाएं आगे बड़ें और इन समस्याओं को पीछे छोड़कर समाज में प्रेरणा बनकर आगे आएं। 

उक्त मौके पर जज के रूप में के शहबान खान, उमंग श्रीवास्तव रहे व टीम में आंचल कुमारी, सौम्या, मुस्कान, प्रिंस उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow